गाँजा तस्करी मामला : टी आई और एएसआई के बाद आरक्षक भी सस्पेंड, पत्रकार भी जांच की राडार में..

शेयर करें...

कोरिया// ज़िले के बहरासी में गाँजा से भरी ब्रेजा गाड़ी और तस्करों को पैसा लेकर छोड़ने के मामले में जाँच जारी है और कई राडार पर आ गए हैं। इस मामले में कप्तान संतोष सिंह टीआई और एएसआई को सस्पेंड कर चुके हैं। वहीं अब से कुछ देर पहले कप्तान ने आरक्षक सूर्यपाल सिंह को भी निलंबित कर दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

विदित हो कि ब्रेजा गाड़ी में गाँजा लेकर तस्करी कर रहे मध्यप्रदेश के तीन तस्करों को जनकपुर टीआई और एएसआई पर पैसा लेकर छोड़ देने का आरोप था। प्रारंभिक जाँच में यह प्रमाणित हुआ और कप्तान ने निलंबित कर दिया था। इस मामले में चल रही जाँच में अब एक सिपाही की भुमिका प्रमाणित हुई है, इसके बाद उसे भी सस्पेंड कर दिया गया है।

बता दें कि इस मामले की जाँच जारी है और कई लोग राडार पर आ गए हैं। जाँच में एक स्ट्रिंगर की भुमिका भी सामने आई है, यह स्ट्रिंगर मौक़े पर पहुँचा था और रक़म वसुली में इसका भी हिस्सा था।

Scroll to Top