गलत जानकारी देने पर पटवारी निलंबित..

शेयर करें...

जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर गलत जानकारी देने वाले जांजगीर हल्का नंबर 10 के पटवारी सुरेश पण्डा को जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. निंलंबित पटवारी का मुख्याल तहसील कार्यालय जांजगीर निर्धारित किया गया है.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आवंटन एवं वार्षिक भू-भाटक के निर्धारण वसूली प्रक्रिया बाबत रिक्त भूमि को आवंटित करने के संबंध में जांजगीर स्थित भूमि की जानकारी चाही गई थी, जिसके परिपालन में हल्का नंबर 10 के पटवारी पंडा द्वारा खसरा नंबर 3983/1 रकबा 0.15 एकड़ घास मद की जानकारी दी गई. किंतु अधिकार अभिलेख की जांच किए जाने पर उक्त भूमि डबरी मद में दर्ज होना पाया गया. गलत जानकारी देने पर पटवारी सुरेश कुमार पंडा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब लिया गया. जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण पटवारी पंडा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जांजगीर हल्का नंबर 10 का प्रभार आगामी आदेश तक पटवारी लक्ष्मी तिवारी को सौंपा गया है.

Scroll to Top