शेयर करें...
रायपुर/ राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियाखुर्द की RDA कॉलोनी में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई.
        
            Join WhatsApp Group
        
        
             Click Here
        
    
आपको बता दे कि पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है की गड्ढा आखिर किसने और क्यों किया था. जांच के बाद गड्ढा करके छोड़ने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी. थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि 6 वर्षीय मासूम ध्रुव साहू की गड्ढे में गिरने से मौत हुई है, उसके पिता पूरनलाल साहू मजदूरी का काम करते है,मासूम अपने घर के पास ही खेल रहा था, तभी अचानक यह हादसा हुआ. घटना के पश्चात तत्काल बच्चे को गड्ढे से निकल कालीबाड़ी स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

 
		 
		 
		 
		

