क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, घर जाने की जिद पूरी नही होने पर लगाई फांसी..

शेयर करें...

कवर्धा/ जिले के दमगढ़ के मिडिल स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड के पहले युवक ने पिता को सेंटर से जल्द ले जाने की गुहार लगाई थी. पिता के जाते ही युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. 11 जुलाई को ही युवक महाराष्ट्र के सांगली से आया था. युवक को स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था. कुकदूर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.

Join WhatsApp Group Click Here

बता दे कि घटना जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के दमगढ़ की है, जहां का रहने वाला मृतक युवक तुलसी बैगा महाराष्ट्र बोर गाड़ी में मजदूरी करने गया था, वापस गांव लौटने के बाद उसे 11 जुलाई को क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया था. उसके पहले और भी 8 लोगों को सेंटर में रखा गया था. जिन्हें बुधवार को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद से वह भी घर जाने की जिद कर रहा था. बताया जा रहा है, कि क्वारंटाइन सेंटर में अकेले होने की वजह से सदमे में आकर युवक ने फांसी लगा ली.

Scroll to Top