कोरोना से मृत मुखिया के परिवार के लोगो को दिया जा रहा स्वरोजगार का अवसर, अंत्यावसायी विभाग द्वारा आशा एवं स्माइल योजना के तहत दिया जा रहा लोन, देखे विवरण..

शेयर करें...

मुंगेली/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा जिन्होंने कोविड-19 महामारी से परिवार के मुखिया को खो दिया है और जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के द्वारा आशा औए स्माइल योजना प्रारम्भ किया गया है। इसके लिए अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से कोविड-19 से मृत्यु होने वाले मृतकों के परिवार के लोगो से स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है ।

Join WhatsApp Group Click Here

अंत्यावसायी विभाग कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र जांगड़े से मिली जानकारी के अनुसार परिवार का मुखिया जो परिवार का पालन- पोषण करता था, जिसकी मृत्यु कोरोना महामारी के चलते हुई है। और उनके बाद परिवार का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति के लिए तत्काल ऋण उपलब्ध कराया जाना है। योजनांतर्गत व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए अधिकतम राशि 5 लाख रुपये तक ऋण दिया जायेगा, जिसमे 20% पूंजीगत राशि अनुदान शामिल होगा। वही इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए जिला कलेक्ट्रेट भवन स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मुंगेली कक्ष क्रमांक-240 में संपर्क कर सकते है।

Scroll to Top