कोरोना के नाम पर यात्री बस में लिया जा रहा तीन गुना किराया पर नही हो‌ रहा कोरोना प्रोटोकाल का पालन..

शेयर करें...

रायपुर// कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक लॉकडाउन लगा हुआ था। वही प्रदेश में संक्रमण दर कम होने के बाद बाद धीरे धीरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कुछ कुछ क्षेत्रों को छोड़कर छूट दे दी गई है। इसी के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए यात्री बसों के परिचालन की भी अनुमति दे दी गई है। मगर बस संचालकों द्वारा न तो शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशो का पालन किया जा रहा है और न ही राहगीरों की चिंता की जा रही है। इतना ही नही आर्थिक तंगी से गुजर रहे राहगीरों की जेबों पर डाका डालने का काम भी इन बस संचालको द्वारा किया जा रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

ताजा मामला मुंगेली से रायपुर चलने वाले बस रुट की है जहां संचालित Rainbow बस मे कोरोना प्रोटोकाल व शोसल डिस्टेंसिंग के नाम पर यात्रियों से तीन गुना किराया वसूला जा रहा है। पहले जहां मुंगेली से रायपुर का किराया 110 रुपये लिये जाते थे‌ पर अब मनमाने ढंग से तीन सौ तक रुपये लिये जा रहे है। बावजूद इसके ना ही कोई कोरोना प्रोटोकाल का पालन हो रहा है और‌ ना ही यात्रीयो को किसी प्रकार की सुविधा‌ दी जा रही है। वरण आम दिनो‌ की तरहा सीट के फुल हो जाने पर भी यात्रीयो को ठुस ठुस कर खड़ा कराकर लाया लेजाया जा रहा है।

यह देखीये रायपुर से मुंगेली आ रही Rainbow बस के अंदर के हालात…

मुंगेली से रायपुर के किराया को लेकर जब हमने बस कंडक्टर से पूछा तो उसने बताया कि बस स्टॉप में अगर बोलते तो 200 तक का किराया लग सकता था पर अब 300 से कम नही किया जा सकता क्योंकि कंपनी के मुंशी ने यह रेट फिक्स कर रखा है..

बता दें कि कोरोना महामारी के विषम समय में जहा तीसरी लहर आने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा चेतावनी जारी कर दिया गया है वहीं जिसके मुताबिक आम से लेकर खास सभी लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है मगर यात्री बसों मे हो‌ रही इस तरह की भीड़ भाड़ महामारी को पुनः न्योता दे रहे है।

अमतौर पर जब कोई आम आदमी या दुकानदार कोरोना प्रोटोकाल तोड़ता है तो उससे फाईन‌ लिया जाता है या दुकान को सील कर दी जाती है अब देखने वाली बात ये है कि क्या प्रशासन इस बस को सील करेगा या पुनः दोहरा रव‌ईय्या अपनायेगा ??

Scroll to Top