कोरोना अपडेट : प्रदेश में सुधर रहे हालात, अनलॉक के पहले दिन 2829 मरीज आए सामने, 56 मौतें, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात सुधरते जा रहे हैं। आज प्रदेश के आधा से ज्यादा जिले अनलॉक हो गये हैं। इन सब के बीच प्रदेश में आज 2829 मरीज मिले हैं, वहीं 56 मौतें हुई है। जबकि 5097 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 53480 रह गये हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

जिलेवार कोरोना के आंकड़े आज भी सरगुजा में सबसे ज्यादा है। सरगुजा में 240 कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि बलरामपुर में 201 और सूरजपुर में 202 मरीज मिले हैं। रायपुर में 102 रायगढ़ में 216, जांजगीर में 178 और बिलासपुर में 85 नए मरीज मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ आज भी मौत के आंकड़ों में टॉप पर है, यहां 11 लोगों की जान गयी है, जबकि महासमुंद में 8, बिलासपुर में 8, रायपुर में 3 और धमतरी में 4 मौत हुई है।

Scroll to Top