शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के कुल 373 मरीज मिले हैं, शाम तक 280 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी, लेकिन रात में यह आंकड़ा बढ़ा और 93 नए मरीज मिले, जिससे आज कुल मरीजों का आंकड़ा 373 जा पहुंचा। वहीं आज 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिससे प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 69 पहुंच गया है। जबकि 357 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
प्रदेश में आज 373 नए मरीज…
आज देर रात 93 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई, जिसमें रायपुर जिले से सबसे ज्यादा 50 मरीज, दुर्ग से 13, राजनांदगांव से 10, महासमुंद से 8, कवर्धा से 5, बिलासपुर से 3, सूरजपुर से 2 और बलरामपुर व बलौदाबाजार से 1-1 मरीज शामिल हैं।
वहीं आज शाम तक मिले नए मरीजों में से जिला रायपुर से 106, दुर्ग से 42, बस्तर से 37, बलरामपुर व कोंडागांव से 25-25, सूरजपुर से 09, रायगढ से 06, राजनांदगांव व महासमुंद से 05-05, बिलासपुर, कांकेर 04-04, कबीरधाम, बलौदाबाजार, जांजगीर व कोरिया से 02-02, धमतरी, जशपुर, नारायणपुर व बीजापुर से 01-01 मरीज शामिल थे।
आज मिले मरीजों की जिलेवार कुल संख्या
रायपुर- 156, दुर्ग- 55, बस्तर- 37, बलरामपुर- 26, कोण्डागांव- 25, राजनांदगांव- 15, महासमुंद- 13, सूरजपुर- 11, बिलासपुर- 7, कवर्धा- 7, रायगढ़- 6, कांकेर- 4, बलौदाबाजार- 3, जांजगीर- 2, कोरिया- 2, धमतरी- 1, जशपुर- 1, नारायणपुर- 1 और बीजापुर- 1
आज 8 संक्रमित मरीज की मौत, रायपुर व बिलासपुर में 3-3 की मौत
- गुढ़ियारी रायपुर निवासी 50 वर्षीय महिला को 03.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती की किया गया, कोविड-न्यूमोनिया से पीडि़त महिला की मृत्यु 03.08.2020 को रात्रि में हो गई।
- महोबा बाजार रायपुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष जो कि डायबीटिज, उच्च रक्तचाप तथा किडनी रोग से पीडि़त था, 4 दिनों से बुखार से पीड़ित होने पर 31.07.2020 को एम्स में भर्ती कराया गया, जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई।
- रायपुर निवासी 35 वर्षीय पुरूष जिन्हे 31.07.2020 एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था, कोविड पॉजीटिव मरीज की मृत्यु 04.08.2020 को हो गई।
बिलासपुर में तीन लोगों ने तोड़ा दम
बिलासपुर जिले एक महिला समेत दो पुरुष की कोरोना से मौत हुई है। केंद्रीय जेल में बंद 90 वर्षीय महिला बंदी को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौत की वजह हायपर टेंशन बताई गई है। वहीं जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। दूसरा व्यक्ति 70 वर्ष और तीसरा 69 साल का था। दोनों को पहले से ही निमोनिया और डायबटीज की बीमारी से पीड़ित थे। इनकी भी आज ही मौत हुई है।
इसके साथ ही संत रविदास नगर जिला दुर्ग निवासी 48 वर्षीय पुरूष 01.08.2020 को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया, मरीज पूर्व ही से टी.बी. से पीड़ित था, 04.08.2020 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अंबिकापुर में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय कोविड-19 अस्पताल में कुछ दिनों तक इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ता देख उसे रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया था, जहां आज मंगलवार को उसकी मौत हो गई है। सरगुजा जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है।