कोरोना अपडेट: प्रदेश में कोरोना अपने विकराल रूप की ओर अग्रसर, आज 1108 मरीजो कि हुई पुष्टि, 14 की मौत, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 1108 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

Join WhatsApp Group Click Here

जिसमे जिला रायपुर से 380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50, बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 28, महासमुंद से 24, सूजरपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 15, धमतरी से 14, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से 06, बालोद, जशपुर व नारायणपुर से 05-05, कोण्डागांव से 03, अन्य राज्य से 02, गरियाबंद व कोरबा से 01-01 मरीज शामिल है.

वही 462 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 14 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में सक्रिय मरीजो की संख्या 10806 पहुच चुकी है.

Scroll to Top