शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। आज पूरे प्रदेश में 1245 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 502 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि आज 6 संक्रमितों की मौत हो गई है।
आज मिले कुल 1245 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 27233 हो गई है। इनमें से 15109 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 11873 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 251 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर-448, दुर्ग-105, सरगुजा- 62, राजनांदगांव-61, जांजगीर-चांपा-65, महासमुंद-44, बिलासपुर-43, बस्तर-40, बलौदाबाजार-32, मुंगेली-28, बेमेतरा-34, रायगढ़-71, धमतरी-20, सुकमा-19, नारायणपुर-18, कोरिया-16, बीजापुर-14, बालोद-14, कवर्धा-12, कांकेर-36, सुरजपुर-9, जशपुर-12, गरियाबंद-07, कोरबा-19, बलरामपुर-06, कोंडागांव-05, दंतेवाड़ा-02 और अन्य राज्य से 02 मरीज मिले हैं।
आज 6 मरीजों की हुई मौत
आज प्रदेश मे 6 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिनमें रायपुर के कुशालपुर, लक्ष्मी नगर, बजरंग नगर तात्यापारा, सोनकरवाड़ी दतरेंगा में 1-1 लोगों की मौत हुई है। वहीं भिलाई के पंचशीलनगर और महासमुंद के कौंदकेरा में 1-1 की मौत हुई है।
रायगढ़ में मिले 71 नए पॉजिटिव…
आज रायगढ़ जिले में सुबह तक 8 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी तो ऐसा लगा था मानो आज रायगढ़ में शांति है लेकिन इस शांति को तोड़ते हुए अभी कोरोना ने फिर से विस्फोट करते हुए लोगों को दहशत में डाल दिया। रायगढ़ शहर का ऐसा कोई नहीं मोहल्ला नहीं बचा अब जहां कोरोना के मरीज नहीं है।
आज मिले नए पॉजिटिव में से खरसिया शहर से 01, खाटीपार खरसिया से 01, वार्ड नंबर 16 खरसिया से 01, पुरानीबस्ती खरसिया से 01, ग्राम पोरथ ब्लॉक बरमकेला से 01,सरिया ब्लाक बरमकेला से 01, बंगलापारा चक्रधर नगर रायगढ़ से 02, भेड़ीमुआ पतरापारा में 01, न्यू बसस्टैंड खरसिया में 01, शनीमंदिर खरसिया में 01,खरसिया में 01, बांग्लापारा चक्रधर नगर रायगढ़ में 01, नचानपाली सारंगढ़ में 01, एसईसीएल ऑफिस रायगढ़ में 02, मांझापारा रायगढ़ में 01, पटेलपारा लोहड़ापानी में 03, उधालबहार लोहड़ापानी में 01, धोडीबहार मुकडेगा में 02, सोनाजोरी मुख्यबस्ती में 01, पकरीपारा सोनाजोरी में 01, भूलुआपारा सोनाजोरी में 01, मुख्यबस्ती सोनाजोरी में 01, मुख्यबस्ती मुकडेगा में 02, उधालबहार लोहड़ापानी में 1, मुख्यबस्ती चवरपुर में 02, मुख्य बस्ती तोलमा 03, कलमी कोतरा रोड रायगढ़ 01, जिला शाखा रायगढ़ में 01, पंजरीप्लांट रायगढ़ में 02, गांधीनगर बायपास रोड रायगढ़ में 01, कबीर चौक रायगढ़ में 01, केलो विहार रायगढ़ में 01, बैकुंठपुर रायगढ़ में 01, सितारा होटल रायगढ़ में 02, कोतवाली पुलिस थाना रायगढ़ में 01, कालिंदी कुंज रायगढ़ में 01, कोतरा रोड रामबाग के पास रायगढ़ में 01, तमनार में 01, शंकर नगर रामभाठा में 01, सिंधी कॉलोनी में 01, मालीडीपा में 01, चपले में 02, अमलीडीह, घरघोड़ा में 05, तरकेला, लोइंग क्षेत्र में 01, कोतरा गांव लोइंग क्षेत्र में 01, कबीर चौक में 01, गेजामुड़ा में 01, औरदा गांव खरसिया में 02, रक्शापाली में 01, पुरानी, बस्ती खरसिया में 01, कृष्ण वाटिका में 01 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है तथा 3 मरीजो की जानकारी उपलब्ध नहीं की गई है।