कोरोना अपडेट: प्रदेश में आज 298 नए मरीजो की हुई पुष्टि, 7 मरीजो की हुई मौत, 221 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत हुए डिस्चार्ज, कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 11328..

शेयर करें...

रायपुर/ प्रदेश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते क्रम में है. इसी कड़ी में प्रदेश में आज 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आज अब तक 298 मरीज मिले है, देर रात इस आंकड़े में और बढ़ोतरी हो सकती है.

Join WhatsApp Group Click Here

आज मिले नए मरीजों में रायपुर जिले में 118 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग में 30, बिलासपुर में 28, कांकेर में 26, रायगढ़ में 17, राजनांदगांव में 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर में 9-9, महासमुंद में 6, सूरजपुर में 5, जशपुर में 5, सुकमा में 5, जांजगीर में 4, बस्तर में 4 मरीज शामिल हैं.

प्रदेश में आज 7 संक्रमितों की मौत हुई है. मृतकों में आज रायपुर के आरंग में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. 31 जुलाई को सांप कांटने की वजह से उन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल कालेज से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी. वहीं रायपुर के भाठागांव के 19 वर्षीय युवक की मौत हुई है. 1 अगस्त को युवक को भर्ती कराया गया है. महासमुंद में एक 32 वर्षीय युवक की मौत हुई है. उसे 1 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 4 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी. रायगढ़ में दो मौत हुई है. रायगढ़ के रामभाठा में 50 वर्षीय एक व्यक्ति और धरमजयगढ़ रायगढ़ के रहने वाले 85 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है. बलौदाबाजार के भी एक मौत हुई है. वहीं यूपी की एक 50 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है.

Scroll to Top