कोरोना अपडेट: प्रदेश में आज 205 नए कोरोना मरीजो की हुई पुष्टि, 258 मरीजो को स्वास्थ्य होने के बाद किया गया डिस्चार्ज, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.इसी कड़ी में प्रदेश में आज कोरोना के 205 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 258 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वही आज 2 मौतों के साथ मौतों का कुल आंकड़ा 71 हो गया है.
 
बता दे कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 10407 है. इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2465 है. वहीं अब तक 7871 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. जबकि आज 2 मौतों के साथ कुल 71 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Join WhatsApp Group Click Here


 
वही आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजो में रायपुर से 83, बेमेतरा से 1, कबीरधाम से 1, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 1, दुर्ग में 32, बस्तर से 18, राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 13, रायगढ से 9, बलौदाबाजार से 9, जांजगीर चाम्पा से 2, सूरजपुर से 1, कोंडागांव 1, कांकेर 2, जशपुर से 5, सरगुजा से 4 और नारायणपुर से 4 मरीज मिले हैं.

Scroll to Top