शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अब तक 37 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज रिकॉर्ड तोड़ 2284 नए मरीज मिलने की पुष्टि की गई है, 16 मरीजो की मौत और 730 लोगो को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
आज मिले कुल 2284 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 37967 हो गई है। इनमें से 18950 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 18702 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 315 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
रायपुर में आज 712 मरीज मिले हैं। वहीं जांजगीर आज एक नया हॉट स्पाट बनाकर सामने आया है। जांजगीर में 168 नये मरीज मिले हैं, राजनांदगांव से 411, गरियाबंद में 69, बिलासपुर में 140, महासमुंद में 53, कोरिया में 32, दुर्ग में 204, रायगढ़ में 100, धमतरी में 27, कबीरधाम में 24, बालोद में 28, बस्तर में 6, मुंगेली में 4, सरगुजा में 65, कोरबा में 57, बलौदाबाजार में 50, नारायणपुर में 35, कांकेर में 27, कोंडागांव 25, महासमुंद 21, बेमेतरा-मुंगेली में 20-20, बीजापुर में 14, दंतेवाड़ा 13, कोरिया-जशपुर में 9-9, सूरजपुर में 6, बलरामपुर में 5,अन्य राज्य के 2 मरीज मिले है।
16 संक्रमित की हुई मौत…
रायपुर में आज 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 1 और जांजगीर, जशपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 8 पुरूष और 5 महिलाएं शामिल हैं। रायपुर के मठपुरैना, कचना, अभनपुर के हसदा, खुर्सीपार, देवपुरी, प्रेमनगर में 1-1 मौत हुई है। वहीं दुर्ग के जयस्तंभ और खुर्सीपार में 1-1 मौत हुई है।


You must be logged in to post a comment.