शेयर करें...
रायपुर/ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज शाम तक प्रदेश में 438 नये कोरोना मरीज मिले थे, लेकिन देर रात 54 और नए मरीज मिले, जिसके बाद यह आंकड़ा 492 पहुंच गया. वहीं 5 लोगों की आज कोरोना की वजह से मौत हुई है. अब प्रदेश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 109 हो गयी है. वहीं 269 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है.
Join WhatsApp Group
Click Here
प्रदेश में आज मिले नए मरीजों में रायपुर में 182, राजनांदगांव में 55, रायगढ़ में 42, दुर्ग में 31, बस्तर में 26, बेमेतरा में 20, सुकमा में 19, बिलासपुर में 17, नारायणपुर में 14, जशपुर में 13, कोरबा में 11, बलौदाबाजार में 10, सूरजपुर में 10, जांजगीर में 9, महासमुंद में 7, बालोद में 5, कांकेर में 5 और गरियाबंद से 1 मरीज शामिल हैं.





You must be logged in to post a comment.