कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर.. टूटा अब तक का रिकॉर्ड, आज मिले 701 पॉजिटिव, 8 संक्रमित की मौत…

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में आज कोरोना का कहर टूट पड़ा है। प्रदेश में आज अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है, मंगलवार शाम तक 701 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं आज 8 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है, प्रदेश में अब मौत का आंकड़ा 158 हो गया है। जबकि 249 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

छत्तीसगढ़ में आज शाम तक 701 संक्रमित

आज मिले नए कोरोना मरीजों में जिला रायपुर से 205, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 63, बस्तर व राजनांदगांव से 48-48, बिलासपुर से 44, बालोद से 34, कोरबा से 21, नारायणपुर से 20, जशपुर से 19, कांकेर से 18, सुकमा से 16, जांजगीर से 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर से 09, कोरिया, दंतेवाड़ा व गरियाबन्द से 04-04, कबीरधाम से 03, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर व कोंडागांव से 02-02, मुंगेली से 1 पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं।

8 संक्रमितों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में आज 8 संक्रमितों ने इलाज के दौरान मौत हुई है। जिनमें सिमरन सिटी, डी.डी. नगर, रायपुर निवासी 47 वर्षीय महिला। रामनगर, रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष। गुढियारी, रायपुर निवासी 36 वर्षीय महिला। लाखेनगर, रायपुर निवासी 56 वर्षीय महिला। हांडीपारा, आजाद चौक, रायपुर निवासी 70 वर्षीय पुरूष। चन्गोराभाठा, रायपुर निवासी 78 वर्षीय पुरूष। त्रिमूर्ति नगर, रायपुर निवासी 50 वर्षीय महिला। जंघोरा, महासमुंद निवासी 20 वर्षीय महिला समेत 8 मरीजों की मौत हुई है।

Scroll to Top