शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है। प्रदेश में आज कोरोना के जितने नए केस मिले, उससे दोगुने मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज 6577 नये केस आये हैं, जबकि 12 हजार 665 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मौत का आंकड़ा 149 रहा है। अब एक्टिव केस 96 हजार 156 हो गए हैं।
Join WhatsApp Group
Click Here
आज प्रदेश में सबसे ज्यादा केस कोरिया में 506 आये हैं, वहीं रायगढ़ में 499, जबकि कोरबा में 476, सूरजपुर में 486, बलरामपुर में 406, जशपुर में 402, रायपुर 318, बिलासपुर में 224 नये मरीज आये हैं इसके अलावा कुछ जिलों के आंकड़े राहत वाले है।
मौतों के मामले में बिलासपुर में आज सबसे ज्यादा मौतें हुई है। बिलासपुर में आज कोरोना से 22 लोगों की जान गयी है, जबकि रायपुर में 20, जांजगीर में 15, रायगढ़ में 12, सूरजपुर में 13, मौतें हुई है।

You must be logged in to post a comment.