कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में मरीज और मौत दोनों हुए कम.. दोगुना मरीज हुए स्वस्थ.. रायगढ़ और सरगुजा में ही संक्रमण ज्यादा..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के साथ अब मौत के आंकड़ों में भी लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में आज जहां 3506 नये मरीज मिले हैं, तो वहीं 77 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है। प्रदेश में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या भी काफी बढ़ी है। आज प्रदेश में 7443 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

सरगुजा में कोरोना का खतरा अभी बरकरार है। सरगुजा में आज सबसे ज्यादा 290 मरीज मिले हैं, जबकि सुरजपुर में 276, बलरामपुर में 236, रायगढ़ में 238 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 209 नये केस अये हैं, वहीं बिलासपुर में 123 नये मरीज मिले हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा रायगढ़ में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर में 7, जशपुर में 6, दुर्ग में 6 लोगों की मौत हुई है।

Scroll to Top