कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बनाया नया कीर्तिमान… रिकार्ड तोड 2269 नए पॉजिटिव मरीज वहीं 12 की मौत… रायपुर में 1000 के करीब नए मरीज…

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बुधवार को प्रदेश में 2269 कोरोना मरीज मिले। वहीं सिर्फ रायपुर में ही एक हज़ार के करीब मरीज मिले है। अब प्रदेश में टोटल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 35683 और टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 17164 है। वहीं 653 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 12 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रदेश के जिलों मे मिले कोरोना मरीज

प्रदेश में आज मिले 2269 मरीजों में रायपुर से 975, दुर्ग से 218, बिलासपुर 215, रायगढ़ से 156, राजनांदगाव 101, महासमुंद 80, बालोद 66, धमतरी 59, जांजगीर-चांपा 51, बलौदाबाजार 40, कोरबा 38, बीजापुर 35, बस्तर 29, सरगुजा 29, मुंगेली व जशपुर 21-21, सुकमा 17, गरियाबंद 10, कोण्डागांव दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 7-7, सूरजपुर 5, अन्य राज्यों से 4 मरीज मिले है।

12 संक्रमित ने तोड़ा दम

आज कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गयी है, इनमे रायपुर से 5, दुर्ग में 1, रायगढ़ 2, भाटापारा 1, जगदलपुर में 1 की मौत हुई है। जबकि एक नवजात समेत 2 मरीज अन्य राज्य के हैं।

रायगढ़ में 156 नए मरीज…

जिले में आज 156 नए पॉजिटिव मरीजो की पहचान की गई है। आज मिले 150 पॉजिटिव में से 106 मरीज RTPCR टेस्ट से, 40 एंटीजेन किट टेस्ट से और 04 ट्रू नैट टेस्ट से रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

आज पाए गए पॉजिटिव मरीजो में से गौशाला पारा से 05, गांजा चौक से 02, खरसिया से 15, छोटे अतरमुड़ा 01, चांदमारी से 01, बोइरदादर से 01, केकरा झरिया रायगढ़ से 01, जेलपारा से 10, बैकुंठपुर से 01, जिला अस्पताल से 01, किरोड़ीमल नगर से 02, लोचन नगर से 01, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी डिग्री कॉलेज से 01, फातिमा नगर से 01, राजापारा से 01, कृष्णा सॉल्वेंट रायगढ़ से 01, सोनूमुड़ा से 01, अमलीडीह डीपापारा से 02, डोकराबूढ़ा गांव से 01, एनटीपीसी घरघोड़ा से 01, माली डीपा से 14, पहाड़ मंदिर से 03, खरसिया से 01, लेन्धरा ब्लॉक बरमकेला से 01, गुला कॉलोनी चपले खरसिया से 03, मौहापाली खरसिया से 01, सपिया खरसिया से 01, लटियाडीह खरसिया से 01, गोपी महका खरसिया से 01, खरसिया से 01, जवाहर कॉलोनी खरसिया से 01, चंदन तालाब खरसिया से 01, बड़े डूमरपाली खरसिया से 01, खरसिया से 01, चंद्रपुर रायगढ़ से 01, पाकर गांव मराईपारा से 01, पाकर गांव तराईमाल से 01, पाकर गांव खरमीटिकरा से 01, भजन पाली मारा पारा से 01, राजा रोड सारंगढ़ से 01, समाधि गली जूटमिल से 12, बेलादुला संगीत चौक से 01, सिंधी कॉलोनी बीएसएनएल ऑफिस के पास से 01, जिला अस्पताल से 02, जिला जेल से 01, हुडको पाली रायगढ़ से 01, सोनिया नगर से 01 इसके अलावा बाकी मरीजो की जानकारी नही मिल पाई है।

बिलासपुर से 215 नए पॉजिटिव…

बुधवार को भी न्यायधानी में कोरोना ने डबल सेंचुरी लगाई है। जहाँ एक दिन में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जिले से 215 नए मरीजो की पुष्टि हुई है। जिनमे हाईकोर्ट, जिला कोर्ट, कलेक्टोरेट, नगर निगम, जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे ऑफिसर्स कालोनी, मातृ शिशु अस्पताल और सिम्स सहित अलग-अलग इलाकों में मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीजो में शहरीय क्षेत्रों के 176 लोग कोरोना के चपेट में आए हैं इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमे कोटा के 11, बिल्हा से 15, तखतपुर से 5 मस्तूरी से 6 और नगर पंचायत बोदरी से 2 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। पॉजिटिव मरीजो में जिला कोर्ट के चार कर्मचारी शामिल है। जिनमे एक 42 साल की महिला और तीन पुरुष है। जिनकी उम्र 39, 44, 57 है। वही हाईकोर्ट से भी 40 वर्षीय स्टाफ भी संक्रमित मिला है। वही कलेक्ट्रेट से भी दो और एक नगर निगम के कर्मचारी संक्रमित मिले है। 60 वर्षीय सहायक अधीक्षक की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 59 वर्षीय एक और बाबू भी कोविड की चपेट में आए हैं। इधर नगर निगम कार्यालय में भी एक 27 वर्षीय महिला कर्मचारी संक्रमित हुई है। साथ ही तारबाहर थाने के एक 54 वर्षीय आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही सिम्स के 28 वर्षीय एक डॉक्टर भी संक्रमित मिला है।

Scroll to Top