कोरोना अपडेट: आज 11 ने गवाई जान, 2942 नए मरीज आय सामने, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 2942 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वही 5835 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 11 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में 30928 मरीज सक्रीय है ।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रदेश में जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो रायपुर जिले से सर्वाधिक 580 मरीज, दुर्ग से 396 मरीज, राजनांदगांव से 167 मरीज, बालोद से 62 मरीज, बेमेतरा से 82 मरीज, कबीरधाम से 52 मरीज ,धमतरी से 81 मरीज, बलौदा बाजार से 64 मरीज, महासमुंद से 52 मरीज, गरियाबंद से 70, बिलासपुर से 218, रायगढ़ से 213 मरीज ,कोरबा से 64 मरीज ,जांजगीर चांपा से 156 मरीज, मुंगेली से 47 ,मरीज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से 6,सरगुजा से 56, कोरिया से 26 ,सूरजपुर से 30, बलरामपुर से 13 मरीज, जशपुर से 29 मरीज, बस्तर से 104 मरीज, कोंडागांव से 61 मरीज, दंतेवाड़ा से 133 मरीज ,सुकमा से 37 मरीज ,कांकेर से 63 मरीज, नारायणपुर से 22 ,बीजापुर से 56 एवं अन्य राज्य से दो।

Scroll to Top