कोरोना अपडेट : आज फिर प्रदेश में मिले 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, किस जिले में कितना देखिए…

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में आज 139 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ हर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कुल 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 53 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आज मिले मरीजों में कोरबा- 39, रायपुर- 16, बलौदाबाजार- 13, राजनांदगांव- 4, गरियाबंद- 3, रायगढ़- 2, दुर्ग- 1 और सरगुजा- 1 संक्रमित शामिल हैं।

बता दे कोरबा जिले में मिले 39 नए केस में 22 पुरुष और 17 महिला शामिल है। सारे 39 मरीजो को जर्वे के सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया था। ये सारे प्रवासी है। वही इनमें कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं थे मगर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी से लौटकर क्वारेंटाइन सेंटरों में क्वारेंटाइन थे। प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल टीम मौके पर पहुँच चुकी है। संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा भेजने तैयारी की जा रही है।

Scroll to Top