कोरबी में 50 गायों की मौत का मामला : विधायक के आश्वाशन के बाद अब कलेक्टर ने गठित की जांच समिति, कहा-दोषियों पर की जाएगा कड़ी कार्रवाई…

शेयर करें...

कोरबा// कलेक्टर रानू साहू ने विकासखण्ड पोडी-उपरोड़ा के ग्राम कोरबी में गायों की मौत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित कर दी है। एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा संजय मरकाम की अध्यक्षता में गठित जांच समिति में उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ. एस. पी. सिंह सहित तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ को सदस्य बनाया गया है। समिति गायों की मौत की विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के उपरांत विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि कोरबी में अज्ञात कारणों से गायों की मौत की खबर पता चलते ही कलेक्टर के निर्देश पर पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौका-मुआयना करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए गांव में पहुंच चुके हैं। गायों की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए कलेक्टर ने आज उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। वहीं दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top