शेयर करें...
कोरबा// जिले में फिर से चोर गिरोह सक्रिय हो गये है। एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। मानिकपुर चौकी इलाके के शारदा बिहार, मुड़ापर में मोबाइल दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। CSEB चौकी के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के पंप हाउस में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। पंप हाउस का स्टर थोड़कर चोर पंप हाउस के ट्रांफार्मर का पैनल, कॉपर केबल, केबल वायर को काट के ले गये। चोरी की घटना पर cseb पुलिस मौके पर पहुची।
Join WhatsApp Group
Click Here
बताया जा रहा है कि चोर 10 लाख से अधिक का सामान ले भागे। वही निगम के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुच गये। पंप हाउस के चौकीदार ने बताया कि सुबह जब वो वहा पहुचा स्टर का ताला टूटा हुआ था।
Owner/Publisher/Editor