शेयर करें...
कोरबा// जिले में अभी एक घण्टे पहले ही 13 क़ोरोना संक्रमित मिले ही थे कि अब 1 और कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है, सभी प्रवासी श्रमिक है, ज़िला प्रशासन ने सभी को पहले से क्वारेंटाईन कर रखा था, जिसमे से 11 संक्रमित पसान के गर्ल्स स्कूल क्वारेंटाईन सेंटर में रूके है, और 3 क़ोरोना पोसिटिव कटघोरा के गोपालपुर चोरभट्टी ITI के क्वारेंटाईन सेंटर में ठहरे हुये है।
जिले में आये 14 में से 2 उत्तरप्रदेश से, 1 गुजरात से, 7 महाराष्ट्र से और 4 मध्य प्रदेश से है। संक्रमितो में एक महिला और 13 पुरुष शामिल है। दोनो क्वारेंटाईन सेंटरो पर प्रशासनिक और मेडिकल टीम पहुँच चुके है। सभी संक्रमित लोगों को बिलासपुर कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।
जिले में अब कुल संक्रमित-122 हो गये है। वही इलाज के बाद स्वस्थ होकर लौटे मरीजो की संख्या – 36 है, और
ऐक्टिव केस-86 हो गयी है। इस तरह कोरबा जिला प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले में फिर एक बार सबसे आगे है।
Owner/Publisher/Editor