कोरबा: एसईसीएल द्वारा क्रांक्रीट सड़क निर्माण हेतु दी गयी पहली किश्त की राशि, जिला कलेक्टर को सौपा गया 39.84 करोड़ की वित्तीय सहयोग राशि

शेयर करें...

कोरबा/ एसईसीएल अपने स्थापना काल से ही वशवर्ती क्षेत्रों में मूलभूत संरचना के विकास हेतु सकारात्मक प्रयास करता रहा है. इसी कड़ी में नागरिकों व वाहनों के आने-जाने के लिए सुचारू सुविधा प्राप्त हो इस उद्धेश्य से एसईसीएल ने हरदी बाजार से तरड़ा एवं सर्वमंगला होते हुए इमलीछापर तक कुल 27.19 किलोमीटर के सड़क निर्माण के लिए अपना वित्तीय सहयोग प्रदाय किया है. बता दे कि 27.19 किलोमीटर के इस सड़क निर्माण में कुल 199.20 करोड़ रूपये का व्यय होना है.

Join WhatsApp Group Click Here

इस सड़क निर्माण के अंतर्गत इमलीछापर से लेकर सर्वमंगला चैक तक कुल 5.55 किलोमीटर 4 लेन सिमेन्ट कान्क्रिट सड़क का निर्माण होगा एवं शेष 21.64 किलोमीटर 2 लेन सिमेन्ट कान्क्रिट सड़क का निर्माण होगा. यह सम्पूर्ण कार्य कोरबा जिला प्रशासन द्वारा सम्पादित किया जाएगा.

इसी तारतम्य में शुक्रवार 19 जून 2020 को कुल व्यय में से 39.84 करोड़ रूपये की पहली किश्त का चेक कोरबा कलेक्टर किरण कौशल को सौंपा गया. इस अवसर पर एसईसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सिविल) मुख्यालय बिलासपुर व्हीपीएस भल्ला, मुख्य प्रबंधक (सिविल) मुख्यालय बिलासपुर ए.सी. महाराणा, एस.ओ. सिविल कोरबा क्षेत्र डी.के. दीक्षित उपस्थित थे.

27.19 किलोमीटर के उक्त सिमेन्ट कान्क्रिट सड़क निर्माण से कोरबा शहर के बीच से कोयला परिवहन बंद हो जाएगा. इस सड़क के निर्माण से जन सामान्य को आने-जाने में सुविधा प्राप्त होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी एवं पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी

Scroll to Top