कोयले से भरी ट्रेलर पर गिरा प्रवेश द्वार, ड्राइवर-हेल्पर की मौत, CG-MP हाईवे 3 घंटे के लिए रहा बंद..

शेयर करें...

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// GPM जिले में सोमवार देर रात सड़क हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। ड्राइवर GPM से कोयला लेकर वेंकट नगर जा रहा था। ट्रेलर लालपुर गांव में स्वागत द्वार से टकरा गया। टक्कर लगते ही प्रवेश द्वार ट्रेलर पर गिर गया। हादसे के बाद CG-MP हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, अनूपपुर जाने वाले मार्ग पर मोजर बेयर पावर प्लांट के लिए गौरेला से कोयले की सप्लाई होती है। ट्रेलर कोयला लेकर सोमवार रात करीब 1-2 बजे प्लांट जा रहा था। लालपुर गांव में सागर तालाब के पास अचानक कोयले से लदा हाइड्रोलिक ट्रॉला ऊपर उठ गया। इसके बाद वो सड़क पर बने प्रवेश द्वार से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरा प्रवेश द्वार ट्रेलर पर आ गिरा। हादसे में मारे गए ड्राइवर, हेल्पर और घायल राहगीर की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

क्रेन से निकाले गए दोनों के शव

हादसे में ट्रेलर ड्राइवर और हेल्पर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वहां से निकल रहा एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर कोयला और द्वार के हिस्से बिखर गए। द्वार के ईंट-पत्थरों के नीचे ही दोनों दबे हुए थे। लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाया। इसके बाद दोनों के शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाले जा सके।

सुबह करीब 5 बजे खुल सका हाईवे

हादसे के चलते हाईवे भी ब्लॉक हो गया और सड़क पर जाम लग गया। दोनों ओर से वाहनों की लाइन लगने लगी। इस पर लोगों और परिचितों और पुलिस ने कंट्रोल रूम को ट्रैफिक रोकने को कहा। सुबह करीब 5 बजे जाम खुलवाया जा सका।

Scroll to Top