शेयर करें...
रायपुर/ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मनमुटाव की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि अब भूपेश बघेल उनके कप्तान है और वे उनके खिलाड़ी. उन्होंने कहा कि जब कप्तान बैटिंग ही नहीं करने देगा तो खिलाड़ी कैसे रन बनाएंगे.
सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग के कारण ही उनके विभागों में अच्छा काम हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि अब उनकी भूमिका बदल गई है. पहले वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे और बघेल अध्यक्ष, तब साथ होते थे. लेकिन अब मोहन मरकाम अध्यक्ष हैं. ऐसे में भूमिका बदलना स्वाभाविक है.
गौरतलब है कि किसानों को धान की अतिरिक्त राशि का समय पर भुगतान नहीं होने के बाद सिंहदेव ने इस्तीफा देने की बात कही थी, जिसके बाद सिंहदेव और मुख्यमंत्री के बीच मनमुटाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया था. सिंहदेव के बयान के बीजेपी नेता सुंदरानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि सिंहदेव हमेशा आरोप बीजेपी पर लगाते हैं पर निशाने पर हमेशा सरकार होती है.



