शेयर करें...
कोरबा// कटघोरा DFO शमा फारूकी के साथ अभद्रता एवं आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले भाजपा नेता अभय गर्ग एवम अक्षय गर्ग पर कटघोरा पुलिस ने एफआई आर दर्ज कर ली गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कटघोरा वनमंडल परिसर में शुक्रवार को कटघोरा निवासी ठेकेदार अभय गर्ग ने डीएफओ कार्यालय में खुद पर मिट्टीतेल उड़ेल कर आत्मदाह करने की कोशिश की। आत्मदाह करने की वजह 65 लाख रुपये का भुगतान लंबित होना बताया जा रहा है। ठेकेदार ने इस घटनाक्रम को तब अंजाम दिया जब डीएफओ अपने दफ्तर में ही थी। स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच अभय के भाई भाजपा नेता अक्षय गर्ग भी जानकारी मिलते ही डीएफओ कार्यालय पहुंच गया और डीएफओ के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए गाली गलौज एवं अपशब्दों का प्रयोग किया गया।
मामले में डीएफओ समां फारूकी ने पुलिस को सूचित करने के साथ बिलासपुर संभाग के आईजी रतन लाल डांगी से आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने गुहार लगाई थी। हाल में ही आईजी रतनलाल डांगी कटघोरा आए थे एवम मामले की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी को तत्काल अपराध दर्ज करने निर्देशित किया था। जिसके बाद कटघोरा टीआई नवीन देवांगन ने ठेकेदार अभय गर्ग एवम अक्षय गर्ग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है वहीं मामले की जांच की जा रही है।
कटघोरा डीएफओ शमां फारूखी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार का यह काम तत्कालीन डीएफओ डीडी सन्त के कार्यकाल का है, जिसकी ज्यादा जानकारी उन्हें नहीं है। बावजूद उसके उनको बेवजह परेशान करने के लिए भाजपा नेताओं अभय गर्ग एवम अक्षय गर्ग द्वारा गाली गलौज करते हुए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया था और उनके कार्यालय में आत्महत्या की कोशिश करने हंगामा मचाया गया था।