शेयर करें...
कबीरधाम// जिले में रविवार की दोपहर अलग-अलग समुदाय के लोगो द्वारा झंडा लगाने की बात ने देखते ही देखते साम्प्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। जिसमे दो गुटों में जमकर लाठी, डंडे और पत्थरबाजी हुई, लोग घायल भी हुए। वही शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर धारा 144 लागू कर दिया गया और हालात पर काबू पाया गया।
जिले में घटी इस घटना का अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव ने निंदा करते हुए शाशन प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दो लोगो के झगड़े ने जिस प्रकार कवर्धा में साम्प्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया उसकी मैं निंदा करता हूं। हमारा कबीरधाम जिला बहुत ही शांति प्रिय लोगो का जिला है। यही सभी धर्म के लोग एक दूसरे के धर्मो का सम्मान करते है। आज जो भी झगड़े हुए है उनको लेकर सभी धर्मों से मेरा आग्रह है कि इसका राजनीतिकरण न करे औऱ दोषी व्यक्ति किसी भी धर्म जाती का हो उस व्यक्ति पर ही कार्रवाई होने दे ताकि दोषियों को ही सजा मिले। आज जिले में धारा 144 लागू होने से शांति का माहौल तो व्याप्त हो गया है पर इसके चलते आम जनता को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। जो कि किसी भी धर्म व जाती के लिए अनुचित है। मैं निवेदन करता हूं और शासन प्रशासन से उम्मीद करता हूं कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच करते हुए तत्काल दोषियी पर कार्रवाई किया जाए। ताकि जिले में जल्द से जल्द शांति व्यवस्था कायम हो सके।