कलेक्टर साहब देखिए.. मुंगेली मुख्य डाकघर में कैसे उड़ाई जा रही कोविड-19 नियमो की धज्जियां…

शेयर करें...

मुंगेली// मुंगेली जिले के प्रधान मुख्य डाक कार्यालय में आज आपको कोविड-19 नियमो की धज्जियां उड़ाने का नजारा सहज ही दिख जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने यहां पहुचे हुए है। मगर अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने की होड़ में वे भूल गए है कि जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से हो रहा है और उनको सोशल और फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन करना है।

Join WhatsApp Group Click Here

ऊपर के फ़ोटो में आप देख रहे होंगे खंड चिकित्सा अधिकारी और जिला कुष्ट अधिकारी का कार्यालय है उसी के ठीक सामने जिला मुख्यालय का डाक घर संचालित है जहां वर्तमान में हजारों की संख्या में पहुचे विद्यार्थी प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। इतना ही नही डाक घर के पीछे कोतवाली पुलिस कार्यालय भी है। मगर न तो जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को ये नजारा दिख रहा और न ही विद्यार्थियों को पुलिस और कानून का डर है।

ज्ञात हो कि जिले में 17 से 23 सितंबर तक का लॉकडाउन लगाया गया था मगर उसके बाद भी जिले में कोरोना के मामलों में कमी नही देखी गई जिसको ध्यान में रखते हुए फिर से 25 से 30 सितंबर के लिए जिले के नगरीय क्षेत्रों को कॉन्टेन्टमेंट जोन घोषित करते फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं लोगो को रियायत के रूप में आज 1 दिन की छूट दी गई है जिसका लोग गलत फायदा उठा रहे है। ऐसे में कोरोना का संक्रमण काम होगा या बढ़ेगा सोचने वाली है।

Scroll to Top