शेयर करें...
रायगढ़// कलेक्टर भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर में एडवांस लाइफ सपोर्ट सुविधायुक्त एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस सेवा सिरियस मरीजों के लिए महत्वपूर्ण होगी और इसे सामान्य मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के उपयोग में लिया जायेगा।
Join WhatsApp Group
Click Here
कलेक्टर सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक सुविधायुक्त एम्बुलेंस प्राप्त होने रायगढ़ जिले के विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को एम्बुलेंस सेवाओं का लाभ मिलेगा और बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।