शेयर करें...
बिलासपुर/ एक युवक ने ऐसी गलती कर दी है, जिसे अब वह मरते दम तक नहीं सुधार सकता, इस गलती के चलते उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही, नशे के आदी युवक ने अपनी ही मां को कुर्सी पर पटक कर मार डाला, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिरमति यादव अपने छोटे पुत्र परस यादव(45 वर्ष) के साथ देवरीखुर्द में रहती थीं। दोनों का गुजारा सिरमति को मिलने वाली पेंशन से होता था। पास में ही उनका बड़ा बेटा शंकर यादव अपने परिवार के साथ रहता था। सिरमति उम्र अधिक होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थीं। उन्हें छोटा बेटा परस ही भोजन कराता था। परस शराब पीने का आदी था। इसके कारण उसका मां के साथ आए दिन विवाद होता था। बुधवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इस पर शंकर ने भाई और मां को समझाइश दी। इसके बाद वह अपने घर में जाकर सो गया।
रात करीब दो बजे परस ने अपनी मां को खाना खाने के लिए उठाया। मां के नहीं उठने पर वह भड़क गया। उसने मां को बिस्तर से उठाकर कुर्सी पर पटक दिया। इससे कुर्सी टूट गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल सिरमति बाई की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह शंकर अपनी मां को देखने गया तो वह जमीन पर लहूलुहान पड़ी थीं। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी बेटे परस को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद इस मामले में तोरवा पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी परस यादव को गिरफ्तार कर लिया है । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जाने अनजाने में एक तरफ जहां एक बेटे के हाथ मां को जान से हाथ धोना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ उसे मां का कातिल करार दे दिया गया ,जो कि अब सलाखों के पीछे है।