कलयुगी पिता ने किया मानवता को शर्मसार, 11 वर्षीय मासूम बेटी से पिछले एक साल से कर रहा था दुष्कर्म, पड़ोसियों की मदद से बेटी ने थाने पहुँच सुनाई पुलिस को आपबीती, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी..

शेयर करें...

बिलासपुर/ कलयुगी पिता पिछले करीब एक साल से अपनी ही मासूम बेटी का दैहिक शोषण करता रहा, डरी सहमी बेटी लोक लाज के डर से सब कुछ सहती रही। आखिरकार मासूम के सब्र का बांध टूट गया और उसने अपनी आप बीती से पड़ोसियों को बताई, जिसके बाद घटना की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई। इधर आरोपी पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गया। जिसे सीएसपी और उनकी टीम ने चंद घण्टों में धर दबोचा।

Join WhatsApp Group Click Here

तिफरा यदुनंदन नगर रहने वाला एक कलयुगी पिता जिसने अपनी 11 साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया, अब वह पुलिस की गिरफ्त में है। मिली जानकारी के अनुसार साइकिल से यदुनंदन नगर क्षेत्र में खाई खजाना बेचने वाले एक बाप ने कुछ ऐसा पाप किया जिसे सुन आसपास के लोगो की रूह कांप गई। करीब पांच साल पहले पत्नी की मौत के बाद न जाने से क्या सुझा की उसने अपनी हवस का शिकार सगी बेटी को ही बना लिया। पिछले लगभग 1 साल से मासूम बेटी पिता के हांथो दैहिक शोषण का चुपचाप शिकार होती रही।


मानवता और पिता जैसे रिश्ते की सारी हदें पार कर चुका हैवान पिता ने बेटी को इस बारे में किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दे रखी थी। लगातार यह सिलसिला चलता रहा लेकिन अचानक मासूम के सब्र का बांध टूट गया और उसने सारी बात पड़ोसी महिलाओं को बता दी। जैसे ही रक्षा टीम मौके पर पहुची आरोपी पिता फरार हो गया। इधर मामले की जानकारी लगते की सीएसपी निमेश बरैया और उनकी टीम प्रधान आरक्षक विनोद यादव और आरक्षक अनूप किंडो के साथ आरोपी की पतासाजी में लग गए। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर डी में छिपा हुआ है। जिसके बाद सीएसपी और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ जारी है।

Scroll to Top