शेयर करें...
बिलासपुर/ कराटे की नेशलन प्लेयर अपने ही कोच से छेड़छाड़ की शिकार हो गयी है। पीड़िता ने अब इस मामले में मंगलवार को इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है। शिकायत के बाद से ही आरोप कोच फरार है, जिसकी की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी कोच का नाम अशोक वर्मा है, जो कोटा का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्टस की ट्रेनिंग भी देती है। वो अशोक को पिछले 5 साल से जानती है। आरोप है, कि 7 जून को आरोपी ने युवती से रतनपुर थाना क्षेत्र के सीस गांव में जबरदस्ती छेड़छाड़ की थी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी बिलासपुर के कोटा इलाके का रहने वाला है।
शिकायत के मुताबिक आरोपी अशोक वर्मा ने पीड़ित युवती का ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट और उसकी गाड़ी के कागजात भी उससे छीन लिए हैं। इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया है। युवती ने पूरे मामले की शिकायत मंगलवार को दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर ही है। इधर, रतनपुर टीआई हरविंदर सिंह ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।