शेयर करें...
मुंगेली/ लगातार मिल रहे शिकायतों और मुंगेली में हो रहे कालाबाजारी को देखते हुए मुंगेली एसडीएम, तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीम ने नगर में संयुक्त रूप से कई स्थानों पर छापामार कार्यवाई की. इस दौरान रायपुर रोड खड़खड़िया नाला स्थित कुछ व्यापारियों के गोदाम में छापा मारा गया जहां पर कई गोदामों और शहर में स्थित भारत बुक स्टाल के गोदाम में लगभग 30 लाख के आसपास कीमत की अवैध रूप से अधिक कीमत पर बेचे जाने वाले गुटखे और गुड़ाखु बरामद की गई,
वही जब यह टीम तलरेजा सलोनी फैक्ट्री में पहुची तो छापा मरने गयी अधिकारियो की टीम दंग रह गयी क्योकि फैक्ट्री में सलौनी बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले मैदे को पैरो से रौंदा जा रहा था. साथ ही बाकि खाद्य सामग्री भी अमानक तरीके से बनायीं जा रही थी. फैक्ट्री में खाद्य पदार्थो के हो रहे घटिया निर्माण को देखते हुए फैक्टी को तत्काल सील कर दिया गया.
Owner/Publisher/Editor