एएसआई गिरफ्तार : नाबालिग को हवस का शिकार बनाकर जान से मारने की कोशिश, एएसआई को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

शेयर करें...

राजनांदगांव// जिले के छुईखदान थाने में पदस्थ एएसआई (ASI) द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जिसमें दुष्कर्म के बाद सबूत मिटाने हत्या करने का भी प्रयास भी एसआई के द्वारा किया गया। वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के मुताबिक छुईखदान थाने में पदस्‍थ ASI नरेंद्र गहीने (50 वर्ष) की घर पर पीड़िता की मां काम करने जाती थी। मां की गैरमौजूदगी में 15 वर्षीय बेटी कभी-कभी उसके घर काम के लिए जाया करती थी। इसी दौरान एएसआई की नियत बिगड़ गई और एएसआई नरेंद्र गहीने लंबे समय से नाबालिग का शोषण कर रहा था।

पहले तो ASI द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया जाता था। लेकिन बीते दिनों उसने दोबारा दुष्कर्म किया और सबूत मिटाने ना‍बालिग को जलाकर मारने का प्रयास भी किया। जिसके कारण नाबालिग के पैर पर जलने के भी निशान मिले है। थाना प्रभारी रमेश्वर देशमुख ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी एएसआई नरेंद्र गहीने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Scroll to Top