शेयर करें...
रायगढ़// जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नेतनागर के पास 2 ट्रकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। रायगढ़-ओडिशा रोड में हुए इस भिड़ंत में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वही दूसरा ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबित घटना रात 9-10 बजे की बताई जा रही। दुर्घटना की सूचना जूटमिल पुलिस को मिलते ही, मौके पर पहुंचकर ट्रक केबिन में फंसे मृत ड्राइवर के शव को निकाला गया।
बता दें कि रायगढ़ इंडस्ट्रियल जिला होने की वजह से सीमा से लगे ओडिशा राज्य से भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं चालकों द्वारा ओवर स्पीड और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटनाएँ होती रहती है और किसी न किसी की जान जाती रहती है। बावजूद इसके चालको सहित मालिकों द्वारा नियमो की अनदेखी कर धड़ल्ले से वाहनों का आवागमन किया जाता है। न तो सुरक्षा पर ध्यान दिया जाता है और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन। नतीजतन सड़क दुर्घटनाओ में जाने जाती रहती है।



