शेयर करें...
रायगढ़// धरमजयगढ़ के अभ्यास प्राथमिक शाला में कक्षा 6 वीं में अध्ययनरत छात्र अंश सारथी मोबाइल की अनुपलब्धता के बावजूद उधार का मोबाइल लेकर ऑनलाइन अध्ययन कर ‘हमारा नायक ‘ के रूप में अपना स्थान बनाया। इस बात की जानकारी मिलते ही उसे आगे ऑनलाइन अध्ययन में रुकावट ना हो इसलिये उत्साहवर्धन करते हुये अंश सारथी को जिला शिक्षा विभाग की सहायक संचालक दीप्ति अग्रवाल ने मोबाइल भेंट कर एक मिसाल पेश की है।
छत्तीसगढ़ शासन की पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन अध्यापन में अंश सारथी ने स्वयं के पास मोबाइल की अनुपलब्धता के बावजूद भी अपने पिता के दोस्त से लिये उधार के मोबाइल से ऑनलाइन अध्ययन करते हुए सबसे अधिक शंका समाधान करने वाले विद्यार्थी बनकर हमारा नायक के रूप में पहचान बनाने की खबर जिला शिक्षा विभाग रायगढ़ को हुई तो जिला शिक्षा कार्यालय की सहायक संचालक दीप्ति अग्रवाल ने स्वयं छात्र अंश सारथी को निजी तौर पर एक मोबाइल खरीदकर उसकी आगे की ऑनलाइन पढ़ाई को आसान बनाने और छात्र का हौसला अफजाई करते हुए बीईओ धरमजयगढ़ सिदार, जनपद अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, ब्लॉक नोडल रविशंकर सारथी के माध्यम से एक स्मार्टफोन भेंट प्रदान की। जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, मिशन संचालक रमेश देवांगन सहित सभी ने सहायक संचालक दीप्ति अग्रवाल की इस नेक पहल की प्रशंसा और छात्र अंश सारथी के हौसले की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।