उत्साह पूर्ण माहौल में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन, नरवा-गरवा-घुरवा- बारी योजना के थीम पर आधारित था शिविर..

शेयर करें...

रायगढ़// स्वर्गीय नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शास उच्च माध्य विद्यालय सरिया की एनएसएस इकाई द्वारा विकासखंड बरमकेला के ग्राम अमेरी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। “ग्रामीण विकास (नरवा गरवा घुरवा बारी) के लिए युवा” थीम आधारित यह शिविर 30 नवंबर से 6 दिसम्बर तक आयोजित था। जिसका समापन समापन गरिमामई अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशोर पटेल और विशिष्ट अतिथि अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, एनआर पटेल सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला, के के पटेल थाना प्रभारी सरिया, ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, भूपेन्द्र मीडिया प्रबंधक, रोहित पटेल कृषि विकास अधिकारी एवं एस एन भगत विकासखंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला आदि उपस्थिति रहे।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर सरिया थाना प्रभारी ने बच्चों को शिविर की सफलता के लिए बधाई दी और साथ ही कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना वास्तव में चरित्र निर्माण, अनुशासन के साथ-साथ व्यक्तित्व के विकास में सहयोगी होता है। इसी के साथ ही ग्रामवासियों को स्वच्छता हेतु इमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए अपने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोर पटेल ने शिविर में स्थाई नाली निर्माण, सोखता गड्ढा और जलसंरक्षण के लिए किए गए कार्यों की सराहना किया और सीखे गए जो भी अनुभव है उसको दैनिक जीवन में भी नियमित उतारने के लिए बच्चों को निर्देशित किया। जिसके बाद अतिथियों के कर कमलों से सरिया विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को शिविर का प्रमाण पत्र दिया गया।

उक्त अवसर पर गांव की शिक्षक शिव कुमार चौधरी के परिवार से एक एक गिलास, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्टाफ के द्वारा बच्चों को उनके भोजन हेतु टिफिन, ग्राम पंचायत अमेरी के द्वारा एक एक फाइल तथा जनपद पंचायत बरमकेला की ओर से तारा अरुण शर्मा के द्वारा शिविरार्थियो को रुमाल भेंटकर उत्साहित किया गया।

शिविर में शिविरार्थियों के प्रेरक एवं आदर्श रहे और बच्चों के व्यक्तित्व विकास को सदैव प्राथमिकता देने वाले ऊर्जावान युवा कार्यक्रम अधिकारी उदय सिंह मालाकार व्याख्याता को सभी अतिथियों व ग्राम वासियों के द्वारा साल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी एवं एनएसएस टीम की ओर से ग्राम वासियों को भी जो इस कार्यक्रम में सहयोगी हुए थे उनको साल श्रीफल व आभार पत्र देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समापन कार्यक्रम के अंत में सरपंच ग्राम पंचायत अमेरी फूलबाई सुभाष चौहान के द्वारा सभी शिविरार्थियों, अतिथियों एवं ग्राम वासियों को शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर अजय जवाहर नायक जिला पंचायत सदस्य, शसुभाष चौहान अध्यक्ष (उपभोक्ता अधिकार संगठन), राज किशोर पटेल, एमडी चौहान प्राचार्य हाई स्कूल अमेरी, सी सोरेंग प्रभारी प्राचार्य सरिया, स्मिता मालाकार, शिविर सहायक के रूप में निरंजन चौधरी व्याख्याता व लिंगराज चौधरी, सुंदरलाल सिदार, गौरीशंकर पटेल, देवकुमार चौधरी, प्रतिपाल सिदार, ग्राम पंचायत के सभी पंचगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Scroll to Top