आरपीएफ के प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाय जाने की वजह से चाम्पा थाना हुआ सील..

शेयर करें...

बिलासपुर/ आरपीएफ का एक प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद चांपा थाने को सील कर दिया गया है. प्रधान आरक्षक बिलासपुर में पदस्थ है.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक की कुछ दिन पहले बंदोबस्त ड्यूटी लगने के कारण चांपा आरपीएफ पोस्ट में काम कर रहा था. दो दिन पहले चांपा रेलवे स्टेशन में काम करने वाले सभी रेल कर्मचारियों के साथ आरपीएफ और जीआरपी के स्टाफ ने कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें बिलासपुर से चांपा आरपीएफ पोस्ट में ड्यूटी करने वाला प्रधान आरक्षक भी शामिल हुआ. 17 जुलाई को कराई गई जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरपीएफ के अफसरों और स्टाफ में हड़कंप मच गया. क्योकि इस रिपोर्ट में प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट पाजीटिव निकली.

प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट की सूचना मिलते ही तत्काल अफसरों ने जानकारी लेनी शुरु कर दी. इसमें आरपीएफ का प्रधान आरक्षक स्टेशन में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों के संपर्क में आया था. प्रधान आरक्षक को तत्काल जांजगीर-चांपा की मेडिकल टीम स्टेशन पहुंचकर जिला अस्पताल ले गई. इसके उपरांत टीम ने आरपीएफ पोस्ट चांपा और बैरक को तत्काल सील करते हुए करीब 13 स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया है.

Scroll to Top