शेयर करें...
90 विधायकों को विधिवत सौंपा जा चुका है ज्ञापन..
रायपुर/ आरक्षण बहाली, अंग्रेजी विद्यालय में सरकार की मनमानी,पी एस सी में साक्षात्कार की समाप्ति , पदोन्नति करने वाले के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही ,सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति ,पुरानी पेंसन बहाली सहित समाज के स्थानीय व प्रान्त समस्याओं के 13 सूत्रीय मांग के तत्काल निराकरण हेतु विधिवत ज्ञापन मंत्रालय में मा मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव छ ग शासन, प्रेमसायसिंग टेकाम मंत्री स्कूल शिक्षा ,सचिव सामान्य प्रशासन विभाग कमल प्रीत सिंग से मिल कर सूचना दी है , ज्ञापन में सरकार के क्रियाकलापों से नाराज अनुसूचित जाति व जनजाति के कर्मचारी व बेरोजगार ,तथा समाज 19 को 28 जिला मुख्यालय में धरना देंगे तथा 26 को विधानसभा का घेराव करेंगे ।
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि छ ग सरकार के 49 आबादी के प्रति भेदभावपूर्ण नीति से आक्रोशित है और पदोन्नति में आरक्षण बहाली के प्रति सरकार का रवैया निराशाजनक है वही सामान्य वर्ग को उपकृत करने में तत्परता दिखाने के कारण 60 हजार से अधिक पदों में पदोन्नति कर दी है पदोन्नति में एस सी ,एस टी की भागीदारी नगण्य है। सरकार उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में संभाग व राज्य स्तर के पदों को एकल विद्यालय के आधार पर भर्ती कर सीधे आरक्षण को समाप्त कर दिया तथा हजारों आरक्षित वर्ग को नौकरी से वंचित कर दिया। अनुसूचित समाज के प्रति सरकार के रवैये से आक्रोशित समाज आज आदि के राह पकड़ ली है अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सामाजिक व कर्मचारी संगठन समन्वय समिति के बैनर में सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया और 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय धरना देकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा 26 जुलाई को बुढ़ा तालाब रायपुर में धरना देकर विधानसभा का घेराव करेगी। आंदोलन में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष सोहन पोताई ,संरक्षक अरविंद नेताम , एल एल कोशले प्रदेशाध्यक्ष व मोहन बंजारे ,दिनेश बंजारे ,,प्रगतिशील सतनामी समाज , व दीपक मिरी ,यू डी जोशी सतनामी समाज छत्तीसगढ़ , सुरेश दिवाकर महासंघ सायोजक ,बीएस रावटे प्रदेश अध्यक्ष हल्बा आदिवासी समाज , आर एन ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीयसेवक विकास संघ , राधेश्याम टंडन सचिव गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन , निर्मल खुटे, जितेंद्र पटले मोहन शेंडे व शिव सारथी सूत सारथी समाज सहित राज्य के अनुसूचित समाज के हित मे शामिल सभी संगठन सामिल रहेंगे साथ ही सभी कर्मचारियों से अपील की है कि आकस्मिक अवकाश लेकर धरना में शामिल हो। उक्त जानकारी संगठन के नरेंद्र जांगड़े ने दी..