आदानी पावर कंपनी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर, अप्रेन्टिस के लिए जिला रोजगार केन्द्र में 23 मई को होगा कैम्प

शेयर करें...

रायगढ़// मे.रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड (आदानी पावर) ग्राम-छोटे भंडार पो.बड़े भंडार तहसील पुसौर, रायगढ़ के द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए अप्रेन्टिस हेतु प्रवेश के लिए रिक्तियों की प्राप्ति हुयी है। अप्रेन्टिस में प्रवेश लेने के लिए 23 मई 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर अप्रेन्टिस में प्रवेश हेतु भाग ले सकते है।

Join WhatsApp Group Click Here

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन, कंट्रोल एंड इन्श्ट्रूमेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साईंस एंड एप्लीकेशन में रिक्तियां है। इसमें विकासखण्ड पुसौर रायगढ़ के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक को 10 वीं एवं 12 वीं में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Scroll to Top