शेयर करें...
सरिया// आंध्र प्रदेश से काशी विश्वनाथ मंदिर लगभग 900 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर रहे हैं यह यात्रा 25 दिन में इनके द्वारा पूरी की जायेगी आज 10 दिन हो चुके है। इस तारतम्य में सरिया में उनका प्रवास हुआ जिन्हें विश्व हिंदू परिषद के द्वारा उनका स्वागत किया गया इसमें विश्व हिंदू परिषद के रोशनलाल डनसेना, मिंकेतन प्रधान, प्रदीप सतपथी, दीपेश पंडा उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group
Click Here

जब हमारी बात उनके गुरु जी केसुभुक्त अप्पल्ला नायडू से बात हुई उन्होंने यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार कहा उनके द्वारा प्रति दिन 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के पश्चात कुछ देर विश्राम करने के लिए रुकते है उनका आज का विश्राम सरिया अग्रसेन भवन है आज रात 2 बजे इनकी यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी कल शाम 6 बजे तक ये गरघोड़ा 55 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे ।