अवैध शराब तस्करी पर सरिया पुलिस की कार्रवाई, ओडिशा की शराब के साथ 1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार…

शेयर करें...

रायगढ़(आकाश, मनोज)// सरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के मामले में ओडिशा के एक आरोपी को 200 नग ओडिशा ब्रांड शराब और परिवहन मैं उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल पूरा मामला शनिवार की शाम नवापारा बैरियर के पास की है। जहां सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल के माध्यम से ग्रामीण द्वारा ओडिशा के शराब को अवैध रूप से परिवहन कर खपाने की प्लानिंग की जा रही है। इसी बीच सरिया थाना प्रभारी द्वारा तत्परता दिखाते हुए टीम तैयार कर मुखबीर के बताएं अनुसार रवाना किया गया और नवापारा बैरियर में केंदुझरण, थाना अम्बाभोना ओडिशा निवासी श्याम सुंदर मिर्धा पिता स्व रेमु मिर्धा को 200 नग टॉर्च छाप(ओडिशा ब्रांड) शराब के साथ पकड़ा गया।

सहायक उप निरीक्षक खेमाराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में परिवहन में प्रयुक्त नीले रंग की प्लेटिना मोटरसीयकल (OR 17E 0289) और 200 एमएल के 200 नग टॉर्च छाप शराब को जब्ती किया गया है और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वही जब्ती किए गए शराब की कीमत 8000 रु आंकी गई है।

Scroll to Top