अवैध गांजा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख 75 हजार के गांजा सहित कार के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

कोरबा/ पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को चौकी हरदीबाजार पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर थाना स्टॉफ के साथ घेराबंदी किया जा रहा था। इसी दौरान एक सफेद रंग का कार क्रमांक सीजी 12 एजेड 7539 पुलिस पार्टी को देखकर भागने का कोषिष कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Join WhatsApp Group Click Here

जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अमीर दास पनिका पिता स्व. ज्ञानदास पनिका निवासी बांधाखार, थाना पाली, जिला कोरबा का निवासी होना बताया। जिसके कार को तलाशी लेने पर कार के अंदर रखे मादक पदार्थ गांजा 74 पैकेट कुल वजन 79.300 किलो ग्राम एवं एक Seleriox कार को बरामद करने में सफलता हासिल किया है। मादक पदार्थ गांजा का अनुमानित कीमत लगभग 4,75,800/- रूपये (चार लाख पच्हत्तर हजार आठ सौ रूपये) एवं एक सफेद रंग का Seleriox कार क्रमांक सीजी 12 एजेड 7539 कीमती लगभग 5,00,000/- (पॉच लाख रूपये) को जप्त किया गया है।

Scroll to Top