अमानवीय: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के बाहर बारिश में भीगता रहा शव, प्रबंधन ने कहा हमारी जवाबदारी नही, भाजपा नेता राजेश मूणत ने ट्वीट कर सरकार के काम-काज पर उठाए सवाल..

शेयर करें...

रायपुर/ बुधवार को दिन भर एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया. इसमें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के पोस्टमार्टम सेंटर के बाहर एक शव पड़ा दिखा. शव के आसपास कोई नहीं था. बारिश होने लगी और यूं ही शव लावारिस भीगता रहा. इस वीडियो को पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश मूणत ने पोस्ट किया. सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए. जब वीडियो वायरल होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को मिली तो सफाई भरा जवाब भी जारी किया गया.

Join WhatsApp Group Click Here

अस्पताल की ओर से कहा गया कि शव को खुले परिसर में बाहर निकालकर नहीं रखा जाता. मृतक के किसी परिजन की जानकारी ना होने की वजह से कफ़न-दफ़न करने वाली संस्था को शव को सुपुर्द कर दिया गया. अब सम्बन्धित संस्था की जिम्मेदारी बनती है कि शव वाहन की व्यवस्था करे और व्यवस्था के बाद ही शव को कफ़न-दफ़न के लिए मर्चुरी से बाहर निकाले लेकिन उस संस्था ने बिना पूर्व व्यवस्था के शव को बाहर निकाल दिया। यह शव एक 50 साल के व्यक्ति का था.

Scroll to Top