शेयर करें...
कवर्धा// अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे धर्मस्थलों में घुसकर मारपीट और उपद्रव कर रहें है। वही एक ताजा मामला में कवर्धा में प्रार्थना के दौरान चर्च में घुसकर मारपीट, कर दुर्व्यवहार किया गया जिसे देखते हुए सर्व ईसाई महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सर्व ईसाई महासभा ने निष्पक्ष जांच कमेटी गठित करने और दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि इस धर्म निरपेक्ष देश मे सभी को अपने धर्म, ईश्वर को चुनने और आराधना करने की पूर्ण स्वतंत्रता है। बावजूद इसके कवर्धा में घटित इस घटना ने ईसाई समुदाय के लोगों की भावनाओ को चोट पहुचाने का काम किया है, जिसकी पूर्ण समाज द्वारा भर्त्सना की जा रही है। जिससे पूरा समाज आहत हुआ है। यही वजह है कि मामले में उचित जांच और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। जिस पर समय रहते कार्रवाई नही होती है तो ईसाई समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नीलेश मसीह, प्रदेश सचिव अपूर्व लाल, प्रदेश संगठन मंत्री एडबर्ड मसीह सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में यहां मौजूद रहे।
Owner/Publisher/Editor