शेयर करें...
रायगढ़// चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विवेक पाटले ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई माह में ही कोट्टापारा निवासी युवक लोचन नगर में टयूशन पढाने गया था। जब वह टयूशन पढाकर वापस बाहर निकला तब उसकी मोटरसाइकिल गायब थी जिसकी रिपोर्ट उसने थाना में दर्ज कराईं थी। इसके अलावा टीबी टावर निवासी युवती के किराए के मकान से मोबाइल और कूकर चोरी करने की रिपोर्ट युवती ने दर्ज कराई थी ।
दोनों ही मामलो में पुलिस जाच कर रही थी। इस दौरान संदेही सुशील सारथी पिता सालिकराम सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी टीबी टावर को पकड़कर जब पूछताछ किया गया तब पहले वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा। लेकिन कडाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए चोरी किया हुआ मोबाइल और मोटर साइकिल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 379, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है ।