अपराध : आबकारी विभाग की टीम ने पडिग़ांव के गौतम साहू के घर से 14 लीटर महुआ शराब किया जप्त..

शेयर करें...

रायगढ़// कलेक्टर भीम सिंह ने आबकारी विभाग को जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर कड़ाई से रोकथाम लगाने के लिए निर्देशित किया था। इसी कड़ी में आबकारी विभाग को तमनार क्षेत्र में शराब बनाकर बेचने की सूचना मिली जिस पर सहायक आयुक्त आबकारी मंजूरी कसेर के दिशा-निर्देश पर आबकारी उप निरीक्षक आशीष उप्पल ने तमनार ब्लाक के पडिग़ांव में गौतम साहू के घर की तलाशी लेने पर एक कमरे से 14 प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में एक-एक लीटर महुआ शराब कुल 14 लीटर बरामद हुई।गौतम साहू को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जिला न्यायालय रायगढ़ में पेश कर जेल दाखिल किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दे कि आबकारी वृत्त-घरघोड़ा में माह जुलाई 2020 में अब तक 6 प्रकरण तथा आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर में 7 प्रकरण दर्ज किये जा चुके है। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक रघुनाथ पैकरा, पित्रूस मिंज, हेम प्रकाश डनसेना, कहरू राम भगत, प्रभुवन बघेल और वाहन चालक संतोष उपस्थित थे।

Scroll to Top