अपनी भाभी की बहन से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

बिलासपुर/ जिले में युवती से प्यार करने वाले रायपुर के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो साल पहले युवक ने अपनी भाभी की बहन से दोस्ती की और फिर शादी करने का वादा कर दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसने ब्रेकअप कर लिया और दूसरी लड़की से रिश्ता तय कर लिया। इधर प्रेमिका को इसकी भनक लगी, तब परेशान होकर उसने प्रेमी के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दी। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा में रहने वाला युवक दीपक कुमार वस्त्रकार प्राइवेट जॉब करता है। सकरी क्षेत्र में उसकी भाभी का मायका है। इसके चलते उसका यहां आना-जाना रहता था। दो साल पहले उसने अपनी भाभी की 27 वर्षीय बहन से दोस्ती की और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दीपक उसके साथ शादी करने का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसने युवती से मिलना जुलना बंद कर दिया। इधर, युवक ने दूसरी जगह शादी तय कर ली और 6 फरवरी को सगाई भी कर लिया।

गांव में दबिश देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला प्रधान आरक्षक संगीता नेताम ने बताया कि सोमवार को युवती की शिकायत पर केस दर्ज करने से पहले पुलिस ने आरोपी दीपक के गांव तिल्दा नेवरा में दबिश दी। जहां से उसे पकड़ लिया गया। फिर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

परिजनों ने किया इंकार, इसलिए युवक बोला नहीं करूंगा शादी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक-युवती दोनों शादी करने के लिए राजी थे। लेकिन, युवक के परिजन रिश्तेदारी में एक ही जगह से दो बहू लाने के लिए तैयार नहीं हुए। युवक अपने परिजन से विरोध नहीं कर सका और युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। यही वजह है कि उन्होंने युवती और उनके परिजन को बताए बिना ही दीपक का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया।

Scroll to Top