अनियंत्रित बाइक के पूल में गिरने से बाइक सवार आरक्षक और उसकी पत्नी की मौके पर मौत, 5 साल की बच्ची सुरक्षित..

शेयर करें...

कांकेर/ तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई, हादसे में पुलिस आरक्षक और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 5 साल की मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई है. माता-पिता मौत के बाद घायल बच्ची शव के पास बैठकर बिलखती रही. घटना कांकेर जिले के नेशनल हाइवे 30 पर स्थित ग्राम बाबू कोहका के पास हुई है.

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के लोहत्तर थाना में तैनात आरक्षक सुकदेव मरकाम कांकेर से अपने परिवार के साथ बाइक में चारामा जा रहा था, इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर बाबू कोहका गांव के पास पुल पर टकराते हुए नीचे गिर गई, इस दुर्घटना में पुलिस जवान और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी 5 साल की बच्ची भी साथ थी, जो कि घायल हो गई है. बच्ची मौके पर ही माता-पिता के शव के पास बैठकर रो रही थी. घटना की जानकारी पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचनी दी, जिसके बाद एम्बुलेंस के जरिए घायल बच्ची और मृतकों के शव को अस्पताल ले जाया गया.

Scroll to Top